67वीं राष्ट्रीय स्कूल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम दोनों ही वर्गों में पहुंची सेमीफाइनल में

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। 67वीं राष्ट्रीय स्कूल सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में राज्य की टीम ने दोनों ही वर्गो में एक बार फिर शानदार जीत कर राजस्थान को सेमी फाइनल में पहुंचा दिया।
उप जिला शिक्षा अधिकारी (खेलकूद) अनिल बोड़ा ने बताया कि रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल के साथ हार्ड लाइन मुकाबला होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया की रविवार को सभी मैच समाप्त हो जायेंगे तथा सोमवार को समापन समारोह महारानी स्कूल में रखा गया हैं।
टीमों के उत्साहवर्धन के लिए अतरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोडा, पार्षद बजरंग सोखल, शिवचंद परिहार, रामदयाल पंचारिया, रवि आचार्य, शारदा पहाड़िया, राजेंद्र पहाड़िया, रमेश वर्मा, अविकांत पुरोहित और दीपक गहलोत मैच के दौरान मौजूद रहे।

विजेता खिलाड़ियों का पार्षदों के साथ रवि आचार्य,शारदा पहाड़िया,राजेंद्र पहाड़िया,रमेश वर्मा,सुनील बोडा अतरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी,सुरेंद्र सिंह भाटी जिला शिक्षा अधिकारी,अनिल बोड़ा और अविकांत पुरोहित के साथ परिचय  करवाया गया। बोड़ा ने बताया की सभी मैच कल समाप्त हो जायेंगे।

बालक वर्ग में राजस्थान के अलावा सीबीएसई, चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ की टीमें भी सेमी फ़ाइनल में पहुंची है तो लड़कियो में राजस्थान के अलावा दिल्ली, पंजाब और छत्तीसगढ़ की टीमें सेमी फ़ाइनल में पहुंची है।