आयुर्वेद विभाग और विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर । ऊर्जा तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियान्त्रिकी मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को मोहता चौक क्षेत्र में डोर टु डोर पहुंचकर आमजन को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया। आयुर्वेद विभाग तथा विप्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ. कल्ला ने कहा कि यह काढ़ा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला है। उन्होंने आंवला, हरड़, बहेड़ा सहित विभिन्न आयुर्वेदिक औषधियों के गुणों के बारे में बताया तथा आयुर्वेद विभाग और विप्र फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि संक्रमण के दौर में इनके द्वारा मानवता की रक्षा के लिए कार्य किए जा रहे हैं। ऐसे सतत प्रयासों के सकारात्मक परिणाम आएंगे। उन्होंने परहित को सबसे बड़ा धर्म और दूसरों को पीड़ा पहुंचाने को सबसे बड़ा पाप बताया।
डॉ. कल्ला ने कहा कि इन सभी प्रयासों के साथ प्रत्येक व्यक्ति को पूर्ण सतर्कता रखनी जरुरी है। सभी मास्क लगाएं, आवश्यक दूरी रखें तथा कोरोना एडवाइजरी की पालना करें। उन्होंने कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण करवाने का आह्वान किया। साथ ही लॉक डाउन की गाइडलाइन की पालना का सन्देश दिया। उन्होंने कहा कि अब तक कि सख्ती से कोरोना के नए और एक्टिव मामलों में कमी आई है। हमें इस सतर्कता को सतत रूप से बनाए रखने की जरूरत है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने बूंद-बूंद पानी के सदुपयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि अब तक की सबसे लंबी नहरबंदी के मद्देनजर उपलब्ध पानी का प्रभावी वितरण किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति इसका संयमित उपयोग करे। उन्होंने शहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया।
विप्र फाउंडेशन के अध्यक्ष रामकुमार व्यास ने बताया कि संस्था द्वारा घर-घर काढ़ा वितरण का अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है। महामंत्री योगेश बिस्सा ने बताया कि डोर टु डोर काढ़ा वितरण के साथ मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना से बचाव की अपील से सम्बंधित पेम्पलेट्स भी वितरित किए जा रहे हैं। इस दौरान नारायण पारीक, छोटूलाल चूरा, पार्षद दुर्गादास छंगाणी, रमेश व्यास, के.सी. ओझा, सुनील बांठिया, आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. रमेश सोनी, डॉ. सुधांशु व्यास, डॉ. इरशाद रफीक, डॉ. कौशल्या सेन, डॉ. जितेंद्र भाटी आदि मौजूद रहे