विकसित भारत संकल्प यात्रा : गुरुवार को शिविरों में कुल 36 हजार से अधिक लोगों ने निभाई भागीदारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को बीकानेर जिले के विभिन्न ब्लॉक में आयोजित शिविरों में आमजन को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाते हुए पात्र व्यक्तियों को योजनाओं से जोड़ा गया ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को आयोजित किए गए शिविरों में 36 हजार से अधिक लोगों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान 28 हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा 29 हजार 995 से अधिक लोगों ने विकसित भारत का संकल्प लिया।


आयोजित शिविरों में आयुष्मान भारत बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, सुरक्षा बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य शिविर में सिकल सेल तथा टीबी का परीक्षण एवं बचाव के उपाय बताए जा रहे है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग एवम कृषि विभाग सहित विभिन्न्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों पर मौके पर ही विभिन्न कार्य किये जा रहे हैं।
शुक्रवार को यहां आयोजित होंगे शिविर
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शुक्रवार को बज्जू ब्लॉक के बज्जू खालसा व बज्जू तेजपुरा, कोलायत ब्लॉक के शंभू का बुर्ज तथा देवड़ो की ढाणी में, पूगल ब्लॉक के सम्मेवाला व हनुमान नगर में, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के शेरुणा व देराजसर में, लूणकरणसर ब्लॉक के बडेरन व बालादेसर में, नोखा ब्लॉक के सूरपुरा एवं सलुंडिया तथा पांचू ब्लॉक के ढींगसरी व रताड़िया में शिविर आयोजित किए जाएंगे।