जल जीवन मिशन के कार्यों में लाएं प्रगति, लक्ष्य के अनुसार समय पर पूरा करें कार्य-संभागीय आयुक्त

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  संभागीय आयुक्त उर्मिला राजौरिया ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी कार्य समय पर और निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूरे होने चाहिए।
जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति के संबंध में मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में संभागीय आयुक्त ने कहा कि जेजेएम कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी विभिन्न योजनाओं एवं जनकल्याणकारी नीतियों के सम्बन्ध में समन्वय से काम करें एवं लक्ष्यों को त्वरित गति से पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जेजेएम के तहत किये जा रहे कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है इसके मध्यनजर अधिकारी गंभीरता से प्रोजेक्ट को पूरा करने पर कार्य करें ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा सके।
उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल व्यवस्था संचालन, किसी प्रकार के कनेक्शन में टूट-फूट या अन्य मरम्मत एवं आवश्यकताओं को ध्यान रखकर ग्राम स्तर पर पेयजल आपूर्ति के कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
श्रीमती राजौरिया ने कहा कि विभिन्न योजनाओं में 15 दिनों में विभागीय स्तर पर प्रगति की समीक्षा हो।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता शरद कुमार माथुर, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी राजेश पुरोहित सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।