रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर बेणिसर बारी में हुए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। हमारा बीकानेर जहाँ की जनता के रग-रग में धर्म-पुण्य, दया-दान बसा हुआ है। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन गली-गली कई कार्यक्रम आयोजित किए गए ऐसा ही एक क्षेत्र बेनीसर बारी जहाँ के निवासियों ने सुन्दरकांड पाठ, रामलीला जिसमें राहुल आचार्य (राम जी), चन्द्रप्रकाश आचार्य (लक्ष्मण जी), किशन देरासरी (सीता जी), गणपत व्यास (हनुमान जी) तुलसी देवी व्यास (शबरी जी)का किरदार निभाया तथा पूरे मोहल्ले को दीपमाला और भगवा रंग से सजाया।

सेवा हर किसी के नसीब में नहीं होती ऊपर वाला उसी हाथों से सेवा करवाता है जो उसके योग्य हो ऐसे ही कई हाथों ने बेनीसर बारी के बाहर राम मंदिर बनने की खुशी में गौ माता के लिए 1.5 क्विंटल आटे की हल्दीयुक्त रोटीयाँ तथा 3 क्विंटल श्वानों के लिए हलवा बनाकर बीकानेर के कोने-कोने में भूखें जीवों तक पहुँचाने का अथक प्रयास पूरी टीम ने किया जिसमें अभिषेक व्यास, गणेश आचार्य, मुकेश आचार्य, जगदीश, सत्यनारायण कच्छावा, कमलेश भादाणी, किशन जाट, पंकज भोजक, निलेश आचार्य, शिवकुमार पुरोहित, शुभम जोशी, वीरेन्द्र श्रीमाली, मनीष आचार्य, विवेक व्यास, सुरेन्द्र चूरा, राम-लखन सांखी, संजय शर्मा, चिंटू पूरोहित, ऋषिराज हर्ष आदि। अभिषेक व्यास ने बताया कि ऐसे कई सेवा कार्य आगे भी बेनीसर बारी में करवाने का प्रयास जारी रहेगा, टीम बेनीसर बारी तन,मन,धन से जुड़ी हुई हैं स