बीकानेर जिले की 358 ग्राम पंचायतों में अब तक आयोजित हुए शिविर : बुधवार को विभिन्न शिविरों में 40000 लोगों ने निभाई भागीदारी

 
बीकानेर, 24 जनवरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले में आयोजित किया जा रहे शिविरों में सोमवार को करीब 40 हजार लोगों ने भागीदारी निभाई। इन शिविरों में 35 हजार से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई। शिविरों के दौरान 38 हजार लोगों को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई गई।
सीईओ जिला परिषद सोहनलाल ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले कि कुल 358 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। इन कैंपों में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में आमजन को जानकारी दी जा रही है। लाभार्थियों का योजनाओं के संबंध जानकारी प्रदान कर मौके पर पंजीयन भी करवाया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि किसान, युवा, महिला, बालिकाएं, पुरूष, कामगार, श्रमिक सहित सभी वर्गों के लिए केंद्र सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। इन योजनाओं की जानकारी देने और लाभान्वित करने के लिए ही यह संकल्प यात्रा गांव- ढाणी तक पहुंच रही है। 
सरकार की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन विभिन्न ग्रामों में पहुंच रही है। 
सीईओ जिला परिषद सोहनलाल ने बताया कि  बुधवार को कोलायत ब्लॉक के खारी चारनान तथा गंगापुरा में, पूगल ब्लॉक के केलां व राजासर भाटियान में, श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के दुसारणा पण्डरिकजी में तथा पांचू ब्लॉक के कूदसू व कवलीसर शिविर आयोजित किए गए।
 
गुरुवार को इन ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को कोलायत ब्लॉक के गजनेर तथा नाईयों की बस्ती में, पूगल ब्लॉक के सत्तासर, भानसर व छत्तरगढ़ में,  तथा पांचू के हंसासर व कक्कू में शिविर आयोजित किए जाएंगे।