विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रघुनाथसर कुआं स्थित भारतीय आदर्श विद्या मंदिर का अभिभावक सम्मेलन बुधवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन तथा वन्दना से किया गया। प्रधानाचार्य घनश्याम व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विद्या भारती के प्रांत मंत्री मोहन जोशी थे।
इस दौरान आदर्श शिक्षण संस्थान के सचिव मूलचन्द सारस्वत और अभिभावक ओमप्रकाश सुथार बतौर अतिथि मौजूद रहे। मनन बिस्सा ने एकल गीत प्रस्तुत किया। मोहन जोशी ने अभिभावकों से मैया-बहिनों के सर्वांगीण विकास के लिए शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक तथा आध्यात्मिक बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों को अच्छा खाना व भरपूर कसरत के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्राणमय कोष के विकास के लिए रोज प्रणायाम कराना और मानसिक विकास के लिए ध्यान योग करना जरूरी है।
इस दौरान कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रबन्ध समिति के व्यवस्थापक श्रीवल्लभ पुरोहित ने आभार ज्ञापित किया।