विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. युवा मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन इस बार चेन्नई में आयोजित किया जा रहा है भारत सरकार द्वारा खेलो को बढ़ावा देने की महत्वपूर्ण योजना खेलो इंडिया में तीरंदाजी खेल दिनांक 25 जनवरी से 31 जनवरी तक चेन्नई में आयोजित होगा इस यूथ गेम्स में देश के सभी राज्यों के चुनिंदा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा टेक्निकल ऑफीसर लगाए गए हैं जिसमें बीकानेर के अनिल जोशी को खेलो इंडिया यूथ गेम्स में टेक्निकल ऑफिशल बनाया गया है। गौरतलब है कि जोशी 2016 से भारतीय तीरंदाजी टीम के प्रशिक्षक भी हैं और खेलो इंडिया यूथ गेम्स के साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, नेशनल गेम्स और कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में टेक्निकल ऑफिशियल की भूमिका निभा चुके हैं जोशी के टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त होने पर राजस्थान तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष के के जादम व महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने शुभकामनाएं दी।