विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार गुरुवार को दो दिवसीय दौरे पर नागौर आयेंगी। राज्यमंत्री डॉ बाघमार जयपुर से रवाना होकर शाम 4 बजे नागौर पहुंचेगी। राज्य मंत्री 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला स्टेडियम में ध्वजारोहण करेंगी तथा 27 जनवरी को सोनेली व जालनियासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में भाग लेगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य मंत्री डॉ बाघमार 28 जनवरी को जायल डाक बंगले में सुबह 11 बजे से जनसुनवाई करेगी तथा दोपहर बाद 3.10 बजे जयपुर के लिए रवाना होगी।