विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा डठब् कार्यालय में एक आयोजन रखा गया जिसमें मास्टर बच्ची क्लब की गर्ल्स खिलाड़ियों को ट्रैक सूट बांटे गए । सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि महिला खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्लब द्वारा गर्ल्स को ट्रैकसूट बांटे गए । आज के आयोजन को सफल बनाने हेतु मगन सिंह राजवी (अर्जुन अवार्डी) नारायण दास रंगा, महेश व्यास (समाज सेवी), रामजी सोनी (उद्यमी,) और दिलीप जोशी आदि उपस्थित थे । मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि महिला खिलाड़ी के साथ-साथ टीम के कोच बुंदेला सिंह, विनोद जागा, आशीष किराडू को भी ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया ।।मगन सिंह जी ने बताया कि बीकानेर फुटबॉल को सुचारू रूप से जीवित रखने के लिए एवं महिला खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए भरत जी पुरोहित द्वारा यह एक सराहनीय कदम है । महेश व्यास ने बताया की महिला फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए भरत जी को धन्यवाद दिया एवं भविष्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया । मंच का संचालन दिलीप जोशी ने किया एवं साथ ही दिलीप जी ने अपनी तरफ से क्लब को सहयोग देने का वादा किया । आज के आयोजन में उपस्थित देवेंद्र पुरोहित ,अनिल छंगाणी, मनासा, गौरव जागा, राधे ओझा, दिनेश किराडू आदि मौजूद रहे।