जिला कलक्टर भगवती प्रसाद का एक्शन : गंदे पानी का प्रयोग कर उगाई गई सब्जियां करवाई नष्ट

आसपास के क्षेत्र में भरा पानी निकला गया, पाल बांधने का काम जारी


विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार शिवबाड़ी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर अवैध काश्त और गंदे पानी का प्रयोग कर उगाई जा रही सब्जियां रविवार को राजस्व तहसीलदार रवि शंकर के नेतृत्व में गठित दल द्वारा नष्ट करवाई गई। तहसीलदार ने बताया कि इस क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से काश्त की जा रही थी तथा यहां आ रहे गंदे पानी का प्रयोग कर सब्जियां उगाई गई थी, जिसे नगर निगम के सहयोग से नष्ट करने की कार्रवाई की गई। साथ ही इन लोगों को भविष्य में ऐसा ना करने के लिए पाबंद कर ऐसा होता पाए जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए चेतावनी दी गई है।


तहसीलदार रविशंकर ने बताया कि विजय वर्गीय ढाणी के समीप गंदे पानी के डंपिंग स्थल की पाल टूटने से आसपास के क्षेत्र में भरे पानी को मशीनों के माध्यम से निकाल लिया गया है तथा पाल बांधने का कार्य निगम द्वारा किया जा रहा है।