विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. स्थानीय मोहता मूलचंद उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को रंगारंग और संस्कृति से सारोबार प्रस्तुतियों के साथ वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आस्था का आयोजन हुआ।उसमे मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश आचार्य प्रदेश कार्य समिति सदस्य बीजेपी थे जबकि विशिष्ठ अतिथि उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा थे।
प्रधानाचार्य राजेश गोस्वामी ने बताया की इस अवसर पर भामाशाह मदन मोहन छंगाणी,आशा बोहरा और आभा शर्मा के साथ एसडीएमसी सदस्य आनंद व्यास को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संध्या भोजक ने किया।विद्यालय के बच्चो ने इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की ।साथ ही बोर्ड परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं,खेलकूद में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चो के अलावा शारीरिक शिक्षको गौरव पुरोहित और विशाल पारीक को भी समान्नित किया गया ।इस अवसर पर सत्य प्रकाश आचार्य ने राजस्थानी भाषा में बच्चो को संबोधित किया और अच्छी से अच्छी शिक्षा के साथ संस्कारों और देश प्रेम की भावना का संचार करने को कहा।
बोड़ा ने खेल को भी पढ़ाई के साथ नियमित जारी रखने को कहा।
कार्यक्रम के शानदार आयोजन में राम दरबार की झांकी,मनमोहक ढोलक वादन, रश्मि रति का शानदार वाचन और बच्चियों द्वारा विभिन्न लोक नृत्य रहे।
इस अवसर पर विनोद आचार्य ने शाला का प्रतिवेदन पढ़ा।शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश मंत्री रवि आचार्य भी कार्यक्रम में अतिथि रहे।