आज के दौर में गांधी की प्रासंगिकता’ विषय पर हुई संगोष्ठी
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.महात्मा गांधी भारत के जनमानस में बसे हैं। वे ग्राम स्वराज के संवाहक रहे। हमें उनके आदर्श पर चलना चाहिए।
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को जिला परिषद में आयोजित संगोष्ठी आज के दौर में गांधी की प्रासंगिकता’ को संबोधित करते हुए जल ग्रहण के अधीक्षण अभियंता भूप सिंह ने कहे। उन्होंने गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। अधिशासी अभियंता धीर सिंह गोदारा ने गांधी के जीवन के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। अधिशासी अभियंता रामनिवास शर्मा ने कहा कि स्वच्छता की शुरुआत अपने घर व कार्यालय से करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इस तरह के संवाद अति आवश्यक है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रभारी व सहायक अभियंता आराधना शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता की मुहिम को और प्रभावी ढंग से चलाने की बात कही। उन्होंने ओडीएफ प्लस अभियान की जानकारी दी।
लोकपाल किशोर सिंह राठौड़ ने कहा कि वर्तमान समय में अहिंसा को जीवन में उतारा जाना अत्यंत आवश्यक है। स्वच्छता को युवाओं से जोड़कर प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाया जाए। वरिष्ठ लेखा अधिकारी सवाई सिंह ने ट्रस्टीशिप के सिद्धांत की जानकारी देते हुए साधारण जीवन शैली व धैर्य को जीवन का आधार बताया। सहायक विकास अधिकारी गिरीराज शर्मा ने गांधी दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी में वक्ताओं ने संपूर्ण विश्व में अहिंसा के संदेश को जन तक पहुंचाने व आजादी के आंदोलन में गांधी जी की भूमिका पर परिचर्चा की। इस अवसर पर सहायक अभियंता मनीष पूनिया, सहायक अभियंता सुंदरलाल गोदारा सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में गांधीजी के चित्र पर पुष्पांजलि व माल्यार्पण करते हुए बापू के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का वाचन किया गया। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम का संचालन आईईसी जिला समन्वयक गोपाल जोशी ने किया।