विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की मॉनिटरिंग के लिए जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जिला परिषद को एक मॉनिटरिंग मेकैनिज्म तैयार करने को कहा है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारियों की बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि विभाग की विभिन्न योजनाओं और गतिविधियों के अनुसार निर्धारित प्रपत्र तैयार कर योजनाओं में होने वाली प्रगति की रिपोर्ट ली जाए। समस्त विकास अधिकारी सप्ताह में एक बार कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर निर्धारित प्रपत्र में प्रगति रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजना में व्यक्तिगत लाभ के काम प्राथमिकता से करवाएं जाएं। साथ ही पात्र को 100 दिन का रोजगार दिया जाना भी सुनिश्चित हो। राजीव गांधी जल संचय योजना के अंतर्गत पूर्ण हुए कार्यों की सीसी भिजवाना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बकाया कार्य 31 मार्च से पहले पूर्ण करवाने के निर्देश दिए । विधायक और सांसद निधि कोष के तहत स्वीकृत कार्य भी समय पर पूरे हों।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि सभी विकास अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिकों से यह सुनिश्चित करवाएंगे कि ग्राम पंचायत कार्यालय निर्धारित समय पर खुलें जिससे आने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े। बिना पूर्व सूचना के कोई भी कार्मिक अनुपस्थित नहीं मिले।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने अन्य विभागों के साथ कन्वर्जेंस कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की।उन्होंने विद्युत विभाग को आंगनबाड़ी केंद्रों के जमा कनेक्शन डिमांड नोटिस को पुनः जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डिमांड नोटिस जमा होने पर आंगनबाड़ी केंद्रों में तुरंत बिजली कनेक्शन दें। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की जियो टेगिंग की जाए।
जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्ण कार्यों के कंप्लीशन सर्टिफिकेट देने को कहा। उन्होंने कहा कि समस्त पंचायत समिति पर बीडीओ के माध्यम से सहजन फली के पाउडर की बिक्री सुनिश्चित की जाए।
बायोगैस प्लांट शीघ्र शुरू करने के निर्देश
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने जिले में पांच स्थानों पर बायोगैस प्लांट के लिए कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अपशिष्ट संग्रहण केंद्रों से इन प्लांट्स तक कचरा पहुंचे और बायोगैस प्लांट का काम जल्द शुरू हों, इस संबंध में विशेष ध्यान दिया जाए।
बैठक में अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता राजेन्द्र सिंह मीणा सहित विकास अधिकारी अन्य अधिकारी मौजूद रहे।