करणी कथा की शोभायात्रा 6 फरवरी को : पुरानी गिनानी स्थित हरिराम बाबा के मंदिर के सामने होगी करणी कथा

डॉ करणी प्रताप सिंह करेंगे मां करणी का गुणगान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. आदिशक्ति महामाया श्री करणी माता की पुण्य कथा आगामी 7 फरवरी से पुरानी गिनानी स्थित हरिराम बाबा मंदिर के सामने स्थित प्रांगण में आयोजित होगी। इसे लेकर 6 फरवरी को मां करणी के भक्तों द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी।

करणी कथा एवं शोभायात्रा के संबंध में शनिवार को श्री हरिराम बाबा मंदिर के सामने आयोजन समिति के सदस्यों ने आगामी तैयारी को लेकर विचार मंथन किया। यह करणी कथा संवित सोमगिरि जी महाराज के शिष्य डॉक्टर करणी प्रताप सिंह सुनाएंगे।

बीकानेर शहर की धरती पर पहली बार आयोजित हो रही श्री करणी कथा के आयोजन की तैयारियां के चलते आयोजन समिति के सदस्यों ने विभिन्न समाजों के गणमान्य नागरिकों को आमंत्रण दिया।

करणी कथा के वाचक डॉक्टर करणी प्रताप सिंह ने आयोजन समिति के सदस्यों के साथ क्षत्रिय सभा बीकानेर के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया व समाजसेवी अजीत सिंह बेलासर, नगर निगम के पार्षद परमानंद गहलोत, जुगल सिंह गारबदेसर से मुलाकात की। इस मौके पर सभी ने करणी कथा के बैनर को प्रदर्शित कर आमजन से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होने की अपील की।

इस मौके पर पार्थ सारथी आढ़ा, जेठाराम पुरोहित, कान सिंह राठौड़, कर्मेंद्र सिंह बसई, नारायण सिंह सहित गणमान्य जन मौजूद रहे।

पुरानी गिनानी स्थित हरिराम बाबा के मंदिर के सामने करणी कथा का आयोजन 7 फरवरी से 9 फरवरी के बीच दोपहर 12 से शाम 4:00 बजे तक होगा। इस कथा के दौरान भजन गायक किन्नू बन्ना मां करणी के भजनों की प्रस्तुति भी देंगे।