आशापुरा मंदिर, पोकरण के पाटोत्सव 12 फरवरी, 2024 पर होंगे धार्मिक अनुष्ठान व विभिन्न आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. पोकरण स्थित आशापुरा माताजी मंदिर के 766वे पाटोत्सव 12 फरवरी, 2024अनुष्ठानों के साथ मनाया जायेगा।

पाटोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, दिल्ली, कोलकाता, बैंगलोर सहित देश व प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से भक्तजन व दर्शनार्थी पहुंचेंगे।

इस संबंध में श्री आशापुरा सेवा समिति, पोकरण (ट्रस्ट), बीकानेर के कोषाध्यक्ष श्री गिरिराज बिरसा ने बताया कि दिनांक 11 फरवरी, 2024 को बीकानेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालू बसों व निजी वाहनों से पोकरण के लिये रवानों होंगे। इस कम में दिनांक 12 जनवरी, 2024 को सुबह 05.00 बजे मां आशापूर्णा का रूद्राभिषेक, शतचंडी यज्ञ, महाआरती व प्रसाद का आयोजन किया जायेगा। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश बिस्सा ने बताया कि इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों को आटा, फल व कंबल वितरित किये जायेंगे तथा इस बार पुष्करणा सावे पर ट्रस्ट द्वारा खाद्य सामग्री वितरण की जाएगी ।

ट्रस्ट के सचिव जयकिशन आचार्य ने बताया कि इस अवसर पर ट्र्स्ट द्वारा पोकरण व बीकानेर के सीमा के गांवों की स्कूलों में विद्यार्थियों को पुस्तक, कॉपी, पैंसिल, रबड़, जमेक्टरी बॉक्स आदि वितरित किये जायेंगे।