विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। जलदाय मंत्री डाॅ. बी. डी. कल्ला ने सोमवार को गंगाशहर-भीनासर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल की स्थिति की जानकारी ली तथा टेल क्षेत्रों में आवश्यकता के अनुसार टैंकर के माध्यम से अविलम्ब पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नहरबंदी के दौरान उनके द्वारा जिले में पेयजल वितरण की स्थिति की नियमित समीक्षा की जा रही है। वहीं पिछले पांच दिनों से बीकानेर में रहकर इस पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक की सबसे लम्बी नहरबंदी के दौरान उपलब्ध पेयजल का न्यायसंगत वितरण किया जा रहा है। पेयजल को लेकर किसी को दिक्कत नहीं हो, इसके मद्देनजर नियंत्रण कक्ष को अधिक मुस्तैद किया गया है। डाॅ. कल्ला ने भाटियों की गली, कुम्हारों का मोहल्ला, सुथारों का मोहल्ला, मुरली मनोहर मैदान क्षेत्र, सेठिया मोहल्ला, कोचर जी के मकान की गली सहित विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में बताया तथा इसके तहत पंजीकरण करवाने का आह्वान किया। जैन पीजी काॅलेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष गिरिराज सेवग, मदन पाणेचा, सोहन चौधरी, इंद्र चंद सिंघवी आदि मौजूद रहे।
सैटेलाइट अस्पताल का लिया जायजा
ऊर्जा मंत्री डाॅ. कल्ला ने राजकीय सैटेलाइट चिकित्सालय गंगाशहर की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोविड टीकाकरण कक्ष का अवलोकन किया तथा टीकाकरण करवाने वाले युवाओं से बातचीत की। डाॅ. कल्ला ने यहां स्टाफ की स्थिति तथा संसाधनों के बारे में जाना। इस दौरान अस्पताल के पीमएओ डाॅ. मुकेश वाल्मिकी सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।