कलक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान आने वाले प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के लिए परिवाद सेल गठित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला कलेक्टर कार्यालय में प्रतिदिन जनसुनवाई में आम जन से प्राप्त होने वाले परिवादों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के लिए परिवाद सेल का गठन किया गया है ।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के आदेश पर गठित इस सेल में जिला रसद अधिकारी सुभाष कुमार, रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोविंद मित्तल और वरिष्ठ सहायक निजी शाखा जगदीश किराडू को शामिल किया गया है। यह सेल सहायक निदेशक लोक सेवाएं से समन्वय स्थापित करते हुए प्राप्त होने वाले परिवादों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करेगी ।जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद ने बताया कि परिवाद सेल द्वारा संबंधित विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के साथ ही पोर्टल पर कार्रवाई रिपोर्ट अपलोड करवाने का कार्य भी किया जाएगा। संबंधित विभागों से परिवाद के संबंध में जवाब समयबद्धता के साथ अंतिम रिपोर्ट के रूप में प्राप्त किए जाएंगे ,जिससे आमजन को राहत देने में अनावश्यक विलंब ना हो। परिवादों पर की गई कार्रवाई की मासिक समीक्षा की जाएगी।