जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित : 103 प्रकरणों की सुनवाई कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन प्रतिभा देवठिया ने जनसुनवाई में आए परिवादियों के प्रकरण सुने।इस दौरान श्री डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओ.पी बिश्नोई भी उपस्थित हुए। जिले के समस्त उपखंड अधिकारी और विकास अधिकारी भी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई से जुड़े।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) प्रतिभा देवठिया ने कहा कि जनसुनवाई में आने वाले परिवादों के निस्तारण में अनावश्यक लापरवाही ना हो। विभाग लम्बित प्रकरणों में मौके पर जांच-पड़ताल करने की सूचना परिवादी को पहले से दें। प्रकरणों के निस्तारण में प्रक्रिया पर विशेष ध्यान दे, गलत तरीके से कार्यवाही ना करें।
प्रकरण रिजेक्ट होने पर कारण के साथ समय पर जवाब दें।
अवैध कनेक्शन काटने से संबंधित एक शिकायत पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि विद्युत विभाग और जलदाय विभाग अवैध कनेक्शन काटने हुए संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में 100 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए। इस दौरान श्रम कार्ड बनवाने, सरकारी रास्ते और जमीन से अतिक्रमण हटवाने, पट्टा जारी करने, पेयजल आपूर्ति और पेंशन संबंधी समस्या, अवैध विद्युत कनेक्शन काटने सहित अन्य परिवेदनाएं प्राप्त हुईं। अतिरिक्त जिला कलेक्टर देवठिया ने विभिन्न प्रकरणों में संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी और विभागीय अधिकारियों को उचित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
उदरामसर में अवैध विद्युत कनेक्शन की शिकायत पर बीकेईएसएल एवं विद्युत विभाग को संयुक्त जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
लूणकरणसर तथा दाऊदसर में कृषि भूमि को आबादी जमीन घोषित कर, पट्टे काटने की शिकायत पर उपखंड अधिकारी को मौका निरीक्षण करवाने ,
ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण तथा मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने पर परिवहन विभाग को सारथी पोर्टल की जांच करवा,आगामी 20 दिनों में ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण का कार्य प्रारंभ करने को कहा गया।

डाक बंगले के पीछे स्थित बैठक में सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, प्रशिक्षु आईएएस यक्ष चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) कपिल कुमार यादव, सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित, सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल.डी पावर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।