विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा संचालित केन्द्रीय प्रवर्तित बेगम हजरत महल राष्ट्रीय स्कॉलरशिप, पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर विद्यालयों,महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधान या संस्था नोडल अधिकारियों को बायोमेट्रिक सत्यापन करवाना सुनिश्चित करना होगा।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी शहजाद अहमद ने बताया कि जिन विद्यालयों, महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं के संस्था प्रधान या संस्था नोडल अधिकारी का स्थानांतरण हुआ है। उन सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं संस्थाओं के नव नियुक्त नोडल अधिकारी या प्रधान आधार अपडेशन कर, बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि शिक्षण सस्थाओं का सीएससी की टीम द्वारा बायोमेट्रिक सत्यापन किया जा रहा है। सभी शिक्षण संस्थाएं अपना बायोमेट्रिक सत्यापन जल्द से जल्द करवाना सुनिश्चित करें। इसके अभाव में अल्पसंख्यक समुदाय का कोई भी छात्र छात्रवृत्ति से वंचित रहता है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संस्था एवं संस्था प्रधान की होगी। संबंधित अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी में कार्यालय समय में सम्पर्क किया जा सकता है।