विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक बुधवार को दोपहर 12.15 बजे जिला प्रमुख श्री मोडाराम मेघवाल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभा भवन में आयोजित होगी।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही का पठन किया जाएगा।
महात्मा गांधी नरेगा के वार्षिक प्लान वर्ष 2024-25 का अनुमोदन किया जाएगा।
जिला पंचायत विकास योजना का अनुमोदन सहित पानी, बिजली एवं पंचायती राज विभाग को हस्तान्तरित पाँच विभागों से संबंधित कार्यों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।