विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, शेखसर बास खोड़ाला, लूनकरणसर के 122 विद्यार्थियों ने मंगलवार को शैक्षिक भ्रमण के दौरान आर्मी पब्लिक स्कूल की शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जाना। विद्यार्थियों ने हर्बल गार्डन, टिकरिंग एवं एआई लैब, आर्ट एंव क्राफ्ट कक्ष, लैंग्वेज लैब, डिजिटल पुस्तकालय कक्ष एवं संगीत कक्ष का अवलोकन किया।
इस दौरान 45 छात्र एवं 77 छात्राओं ने भागीदारी निभाई। इस अवसर पर आर्मी पब्लिक स्कूल प्राचार्या नीना सिंह, कंप्यूटर विभागाध्यक्ष योगेश शर्मा, प्रधानाचार्य ताराचंद, किशन गोस्वामी एवं पूनम, सरपंच भागीरथ डूडी मौजूद रहे।