क्रेता-विक्रेता सम्मेलन बुधवार को : एक जिला-एक उत्पाद और स्थानीय उद्योगों को मिलेगा व्यापार विस्तार का अवसर

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद, उद्योग एव वाणिज्य विभाग और एमएसएमई चैंबर्स ऑफ काॅमर्स बीकानेर द्वारा बुधवार को एक दिवसीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन होटल वृंदावन रिजेंसी में प्रातः 10.30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
एमएसएमई चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिला अध्यक्ष हनुमान अग्रवाल ने बताया कि इस महत्वकांक्षी पहल का उद्देश्य ‘एक जिला-एक उत्पाद योजना’ के तहत आने वाले उत्पादों और वस्तुओं को व्यापार विस्तार का अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम में राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद, उद्योग विभाग, विदेश व्यापार महानिदेशालय, इंडियन इन्स्टीट्यूट ऑफ पैंकेजिग, कपंनी सेक्रटी इन्स्टीट्यूट ऑफ बीकानेर, गर्वमैन्ट ई-मार्केटिंग सहित विभिन्न कंपनियों एवं बीकानेर के औद्योगिक संघों की भागीदारी होगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्पादकों, क्रेताओं, उद्योग विशेषज्ञों और नीति-निर्माताओं में व्यापार सम्बंधी जानकारी का आदान-प्रदान करना और इसके लिए एक व्यापक मंच प्रदान करना है, जिससे उत्पादों के उत्पादन, विपणन, गुणवत्ता सुधार और वैश्विक व्यापार की संभावनाओं पर विचार किया जा सके।
एक जिला-एक उत्पाद और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी सम्मेलन मे ‘एक जिला एक उत्पाद और बीकानेर के अन्य विख्यात स्थानीय उत्पादों की एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह क्रेताओं को इन उत्पादों की विविधता से परिचित कराने का अवसर प्रदान करेगा। उद्यमियों के लिए विशेष सत्र, उद्योग जगत के विशेषज्ञों के लिए मार्गदर्शन और नवाचार पर चर्चा अयोजित किए जाएंगे। यह सत्र उद्यमियों को अपने उत्पादों और व्यवसायों को बेहतर बनाने के लिए नवीनतम तकनीकों को सीखनें में सहायता करेगा। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, श्रीकोलायत विधायक श्री अंशुमान सिंह, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, एसबीआई के डीजीएम विजय कुमार, पीएनबी के सर्किल हेड आरएम शर्मा और केनेरा बैंक के एजीएम ज्ञान रंजन गौतम आदि बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।