शहरी क्षेत्र को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वीनी गौतम के निर्देश पर यातायात पुलिस ने की नवीन व्यवस्था

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर.जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वीनी गौतम के निर्देश पर यातायात पुलिस ने बीकानेर शहर में यातायात जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नवाचार किये है. इसके तहत

> बीकानेर शहर के मुख्य बाजार केईएम रोड, दाउजी रोड, जिन्ना मार्ग कोतवाली क्षेत्र में यातायात व्यवस्था

> शहर में यातायात जाम की समस्या से निजात हेतू नई व्यवस्था लागू की जायेगी ➤ शहर के यातायात को सुगम बनाने हेतु कोटगेट से सुभाष मार्ग, दाउजी रोड व कोतवाली मार्ग पर तीन पहिया वाहनों के लिए एक तरफा यातायात की

जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्रीमती तेजस्वनी गौतम आईपीएस के निर्देशानुसार श्री अनिल कुमार आरपीएस उप अधीक्षक पुलिस, यातायात, बीकानेर एवं श्री लक्ष्मणसिंह पुनि., निरीक्षक यातायात शाखा, बीकानेर द्वारा बीकानेर शहर के मुख्य बाजार केईएम रोड़, दाउजी रोड़, सुभाष मार्ग, कोतवाली क्षेत्र में यातायात व्यवस्था एवं यातायात जाम से मुक्त करने के लिए नई यातायात व्यवस्था लागू की जायेगी।

शहर में यातायात व्यवस्था हेतु मुख्य बाजार केईएम रोड़, कोटगेट दरवाजा क्षेत्र, दाउजी रोड़, सुभाष मार्ग व कोतवाली मार्ग पर वाहनों के आमने-सामने आवागमन से हर समय यातायात जाम की स्थिति रहती है, जिससे आमजन को काफी परेशानी होती। शहर के यातायात को सुगम बनाने हेतु कोटगेट से सुभाष मार्ग, दाउजी रोड़ व कोतवाली मार्ग पर तीन पहिया वाहनों के लिए एकतरफा यातायात की व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी :-

> कोटगेट से सुभाष मार्ग, दाउजी रोड तथा बड़ा बाजार के जाने वाले तीन पहिया वाहनों के लिए निम्न मार्गो का प्रस्ताव है

> कोटगेट दरवाजा से बाबूबाल फाटक, मुक्ता प्रसाद की तरफ जाने वाले तीनपहिया वाहन कोटगेट दरवाजा से जिन्ना रोड़, सुभाष मार्ग, करबला तिराहा (एमआर होटल तिराहा) होते हुए चौखुटी पुलिया की तरफ जा सकेंगे।

> बाबूलाल फांटा से कोटगेट आने वाले तीनपहिया वाहन रोशनी घर पुलिया से करबला तिराहा (एमआर होटल तिराहा), कसाईबारी होते हुए दाउजी रोड से कोटगेट-केईएम रोड की तरफ जा सकेगे।

➤ कोटगेट से दाउजी रोड प्रकाश चित्र की तरफ जाने वाले तीन पहिया वाहन कोटगेट दरवाजा से सुभाष मार्ग करबला तिराहा (एमआर होटल तिराहा) होकर कसाई बारी होते हुए जा सकेगे।

> कोटगेट से दाउजी रोड जाने वाले तीन पहिया वाहन कोटगेट दरवाजा से रामदेव कटला होकर सिटी कोतवाली से किशन स्वीट दाउजी रोड पर आ सकेगे।

> कोटगेट से दाउजी रोड जाने वाले तीन पहिया वाहन कोटगेट दरवाजा से सब्जी मण्डी, लेडी एलिग्न स्कूल, से सिटी कोतवाली होते हुए कुम्हारों का मोहल्ला होकर रामजी रसगुल्ला के मार्ग होकर दाउजी रोड पर जा सकेगे।

> कोटगेट से बड़ा बाजार जाने वाले तीनपहिया वाहन कोटगेट दरवाजा से सब्जीमण्डी से लेडी एलिग्न स्कूल, ठठेरा बाजार, भुजिया बाजार होकर बड़ा बाजार व लक्ष्मीनाथजी मन्दिर की तरफ जा सकेगे तथा बड़ा बाजार से लक्ष्मीनाथजी मन्दिर होते हुए बागड़ी मोहल्ला मैन रोड़ होते हुए गुजरों की मस्जिद होकर गोगागेट सर्किल की तरफ जायेगे। > कोटगेट से रेल्वेस्टेशन जाने वाले तीन पहिया वाहन कोटगेट दरवाजा से सब्जीमण्डी होकर पुरानी जेल रोड होते हुए रेल्वे स्टेशन होकर रानी बाजार व गोगागेट तक

शहर के केईएम रोड पर यातायात व्यवस्था हेतु पूर्व से ही प्रेमजी पोईन्ट, फड़ पोईन्ट, सांखला फाटक होते हुए सट्टा बाजार होते हुए वन-वे किया हुआ है। कोटगेट से सुभाष मार्ग , दाउजी रोड़ व सब्जी मण्डी रोड़ पर तीन पहिया वाहनों के लिए यन-वे मार्ग व्यवस्था लागू करने के बारे में टैक्सी चालकों से वार्ता की तो उन्होने भी सहमती जताई तथा पूर्ण पालना करने का आश्वासन दिया।