विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के साथ जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने
पाबूबारी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, लक्ष्मीनाथ जी घाटी स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा सुलेमानी मदरसा में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जयजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्रों में पानी, बिजली छाया, रैम्प आदि व्यवस्थाओं को भी समुचित करने को कहा। उन्होंने कहा कि संवेदनशील बूथों वाले इन क्षेत्रों में पुलिस और मतदान कार्मिक विशेष नजर बनाए रखें। अतिरिक्त सतर्कता रखी जाएं। छोटे से छोटा इनपुट संबंधित एजेंसियों और उच्च अधिकारियों के साथ साझा करें। स्वीप गतिविधियों के माध्यम से भी इन क्षेत्रों में मतदाता को भयमुक्त होकर मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए।पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने संबंधित पुलिस अधिकारी से की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।