एमजीएस विश्वविद्यालय द्वारा नेशनल पेरेंटिंग वेबिनार का आयोजन 29 मई को

भारत के नंबर 1 पेरेंटिंग एवं लाइफ कोच परीक्षित जोबनपुत्र देगें बेस्ट पेरेंटिंग टिप्स

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कॅरिअर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के द्वारा कोविड़ के इस दौर में अभिभावक बच्चों कीे सकारात्मक परवरिश कैसे कर सकें इसके लिए भारत के नंबर 1 पेरेंटिंग एवं लाइफ कोच परीक्षित जोबनपुत्र 29 मई को सुबह 11.00 बजे आनलाइन के माध्यम से बेस्ट पेरेंटिंग टिप्स देगं।

यह जानकारी देते हुए एमजीएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान दौर में अभिभावक अध्यापन व अपने बच्चे के कॅरिअर को लेकर काफी चिंतित है, इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा इस वेबिनार का आयोजन किया गया है ताकि अभिभावक इस दौर में अपने बच्चों को सकारात्मक परिवेश उपलब्ध करवाकर उर्जावान बनाये रखे।

वेबिनार आयोजन सचिव एवं सीसीपीसी की समन्वयक डाॅ. अम्बिका ढ़ाका ने बताया कि इस वेबिनार में मुख्य वक्ता भारत के नंबर 1 पेरेंटिंग एवं लाइफ कोच परीक्षित जोबनपुत्र एक लाइफ मैनेजमेंट कोच, मोटिवेशनल स्पीकर, काॅर्पोरेंट ट्र्ेनर, काउंसलर, सफल एंटरप्रेन्यौर और एक लेखक है। वेबिनार में गेस्ट आॅफ आॅनर के रूप माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान के निदेशक सौरभ स्वामी उपस्थित रहेंगें वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वी.के. सिंह करेंगे।

वेबिनार संयोजक कॅरिअर काउन्सलर डाॅ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि वेबिनार में भागीदारी करने के लिए स्मार्ट बीकानेर डाॅट काॅम पर पंजीयन करवाना होगा। इस निःशुल्क पेरेंटिंग वेबिनार में विभिन्न शैक्षणिक संस्थनाओें के साथ सामाजिक संस्थानाएं भी अपना सहयोग कर रही है वहीं इस वेबिनार में तकनीकी सहयोग इंजी. प्रशान्त जोशी कर रहे है और डिजिटल मीडिया सपोर्ट स्मार्ट बीकानेर के अक्षय आचार्य द्वारा प्रदान किया जा रहा है।