जरुरतमंद व्यक्तियों की सहायतार्थ अक्षय पात्र फाउंडेशन ने बढाया राहत का हाथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अक्षय पात्र फाउंडेशन एक गैर लाभकारी संस्था है जो की जरुरतमंदो की सेवा के लिए हर समय यथा संभव उपलब्ध रहती है, वर्तमान में अक्षय पात्र राजस्थान द्वारा राज्य के 9 जिलो में हजारो बेसहारा एवं जरुरतमंदो को पका हुआ भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.
संस्था उपाध्यक्ष श्री रघुपति दास ने बताया की अक्षय पात्र संस्था बीकानेर शहर के लगभग 25 हजार विद्यार्थियों को पिछले 2 वर्षो से मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत गर्म एवं पोष्टिक उपलब्ध करवा रही है लेकिन वर्तमान में स्कूल बंद होने के कारण संस्था ने अपने संसाधनों का सदुपुयोग जनसेवा हेतु करने का बीड़ा उठाया है एवं दानदाताओ के सहयोग से बीकानेर शहर में प्रतिदिन 1250 जरुरतमंदो को पका हुआ तैयार भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा जो की आगामी एक माह तक जारी रहेगा.


आज भाजपा कार्यालय कर पास झुगियो में रहने वाले लोगो एवम शहर के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों को गरम भोजन का वितरण किया गया. यह वितरण बीकानेर के महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित जी द्वारा किया गया । इस अवसर पर उनके साथ संस्था की और से ब्रांच मेनेजर चम्पाराम चौधरी भी उपस्थित रहे. महापौर द्वारा भोजन की पोष्टिकता एवं गुणवत्ता के लिए संस्था की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी एवं संस्था को धन्यवाद् ज्ञापित किया.
इसी क्रम में संस्था द्वारा जन सहयोग से भोजन के साथ साथ सुखा राशन भी दिया जा रहा है संस्था द्वारा आज शहर के विभिन्न स्थानों पर 250 राशन के किट का वितरण भी किया गया है .
संस्था द्वारा कोरोना काल में निरंतर यह भोजन वितरण कार्यक्रम जारी रखने का प्रयास किया जाएगा एवं जनसेवको की अभिरुचि की अनुशंषा की जाती रहेगी.