विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। गर्भवतियों की हर माह 9, 18 तथा 27 तारीख को निशुल्क चिकित्सकीय प्रसव पूर्व जांच के लिए देश भर में चलाए चल रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत वर्ष 2023-24 में उत्कृष्ट सेवा प्रदाताओं को जिला स्तरीय पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया। शुक्रवार को स्थानीय रेस्टोरेंट सभागार में आयोजित समारोह में संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी, उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहित सिंह तंवर, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डॉ नवल किशोर गुप्ता, पीबीएम अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति फालोदिया ने विजेताओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। राजकीय बगड़ी जिला अस्पताल नोखा, उप जिला अस्पताल श्री डूंगरगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लूणकरणसर तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा बस्ती अपने-अपने वर्ग में पहले स्थान पर रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोमासर व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरसलपुर द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार सीएचसी गडियाला व पीएचसी बिग्गा तृतीय स्थान पर रहे। रियायती दर पर गर्भवतियों को सोनोग्राफी सेवा प्रदान करने के लिए सुराना नर्सिंग होम नोखा, वात्सल्य सोनोग्राफी सेंटर बीकानेर, तुलसी रिसर्च सेंटर डूंगरगढ़ व उर्मिला नर्सिंग होम उदासर को भी सम्मानित किया गया। संबंधित अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी तथा ब्लॉक सीएमओ द्वारा पुरस्कार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर चार गर्भवतियों की गोद भराई रस्म भी निभाई गई।
निजी क्षेत्र की गाइनेकोलॉजिस्ट को सरकारी अस्पतालों में निशुल्क सेवाएं देने का आह्वान
समारोह में डॉ देवेंद्र चौधरी ने बताया कि मातृ शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में बीकानेर जिला अब अग्रणी 10 जिलों में शुमार है परंतु अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। एक भी गर्भवती या प्रसूता को प्रसव संबंधी परिस्थितियों से परेशान ना होना पड़े इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को वचनबद्ध रहना चाहिए क्योंकि गर्भधारण कोई बीमारी नहीं है। उन्होंने उपस्थित सभी निजी अस्पतालों की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञों से अभियान से जुड़कर राजकीय चिकित्सालय में निर्धारित 9, 18 तथा 27 तारीख को निशुल्क प्रसव पूर्व जांच सेवाएं देकर इस पुनीत कार्य में अपना योगदान देने की अपील की। डॉ स्वाति फालोदिया ने बताया कि ममता कार्ड अपने आप में गर्भवतियों को दिया जाने वाला बेहतरीन दस्तावेज है अगर इसके सभी बिंदुओं का अक्षरश: पालन किया जाए तो अधिकांश हाई रिस्क गर्भवतियों को भी सुरक्षित प्रसव सेवा दी जा सकती है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति और राज्य स्तर पर बीकानेर की स्थिति से अवगत करवाया। डॉ राहुल हर्ष, डॉ नवल गुप्ता, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ कृष्ण पूनिया, डॉ शेफाली दाधीच, डॉ संतोष सुथार, डॉ शशि सुथार, डॉ निधि शर्मा, डॉ इति माथुर, डॉ दीपा खत्री व डॉ सोनिया गुप्ता ने भी सुरक्षित मातृत्व और प्रसव पूर्व जांच की गुणवत्ता के विषय में तकनीकी जानकारियां दी। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लेखाधिकारी नरेश राजपुरोहित, नीलम प्रताप सिंह राठौड़, महेंद्र सिंह चारण, डॉ जसवंत सिंह बेनीवाल, डॉ विभय तंवर सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शहरी एवं ग्रामीण अस्पतालों के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एएनएम तथा आशा सहयोगिनी शामिल हुई।