विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में भारत माता के अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान दिवस पर शनिवार को शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर नवदीप सिंह बैंस ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि भारत माता के वीर सपूत अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें अपनी मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना चाहिए । शहीदों की जीवनियों से प्रेरणा लेकर युवा पीढ़ी को देश हित में कार्य करना चाहिए । राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को सुदृढ़ बनाए रखने में युवा पीढ़ी को हर संभव प्रयास करने चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ मंजू मीणा, डॉ रजनी शर्मा , डॉ संजू श्रीमाली , डा नीरू गुप्ता, डॉ अंजली शर्मा, डॉ राधा सोलंकी,डॉ हिमांशु कांडपाल व महाविद्यालय के समस्त मंत्रालियक कर्मचारी श्री उस्मान अली, श्री करना राम, श्री मांगीलाल स्वामी, श्री पीयूष अरोड़ा, श्री श्रवण राईका, श्री विक्रम गोदारा एवम श्रीमती संजू एवं छात्राओं ने अमर शहीदों की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शहीदों को नमन किया ।