श्रद्धालुओं की उपस्थिति में हुआ फाग महोत्सव
विनय एक्सप्रेस सामाचार, बीकानेर। श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर में पहली बार होली के अवसर पर नगर सेठ भगवान लक्ष्मी नाथ ने राधा का स्वरूप धारण किया लक्ष्मीनाथ जी के दो चोटियां बनाई गई और राधा के वस्त्र व गहने पहनाए गए भगवान के सिर पर बोरिया व गले में मोतियों व सोने के हार पहनाए गए इस दृश्य को देखने के लिए हुजूम रूप में भक्त जन उमड़ पड़े वही राधा जी को पुरुष वस्त्रों से सज्जित किया गया साफा पहनाया गया और व पुरुषो के वस्त्र पहनाए गए पुरषों के वस्त्र में धोती व कुर्ता पहनाया गया तथा चेहरे पर मूंछें बनाई गई
मंदिर परिसर में इस नवाचार से सभी लोग रोमांचित और उत्साहित नजर आ रहे थे पुजारी मुन्ना महाराज ने बताया कि भक्त जनों द्वारा गुलाल और फूलो की होली से सभी को सराबोर किया गया भजनों की प्रस्तुति से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया मुन्ना महाराज ने बताया कि फाग उत्सव का समापन रविवार को होगाl पूरे मंदिर परिसर को रंगीन रोशनी से सजाया गया है