गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आयोजित करेगा मतदाता जागरूकता की गतिविधियां

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित हो रहीं स्वीप गतिविधियों के तहत को 28 मार्च को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के समस्त पीएचसी, सीएचसी, गंगाशहर सेटेलाइट, जिला अस्पताल और पीबीएम अस्पताल में सामूहिक शपथ कार्यक्रम होंगे। इस दौरान सी-विजिल, वीएचए, सक्षम, केवाईसी सहित अन्य ऐप्स की जानकारी दी जाएगी। साथ ही टोल फ्री नंबर 1950 व ई-शपथ आदि के बारे में भी बताया जाएगा।