मतदान जागरूकता के साथ मतदान केंद्रों पर समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए भी अभियान चलाकर किया जाएगा निरीक्षण
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने में आमजन की भागीदारी के लिए सी विजिल एप के संबंध में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जाएगी।
सीईओ जिला परिषद सोहनलाल ने बताया कि एक विशेष अभियान चलाकर इस एप का प्रचार प्रसार ग्राम पंचायत स्तर तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से लाइव लोकेशन के साथ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। प्रशासन द्वारा 100 मिनट में शिकायत पर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र के सभी इआरओ को अपने अपने क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।
अभियान के दौरान राजकीय व निजी स्कूलों, महाविद्यालयों, अन्य सरकारी विभागों व औद्योगिक संस्थानों, प्रोफेशनल एसोसिएशन, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, व्यापक जन भागीदारी की गतिविधियों जैसे मेलों, सामुदायिक त्यौहारों में विभिन्न यूथ क्लब्स इत्यादि के माध्यम से सी विजिल मोबाइल ऐप की जानकारी साझा कर लोगों को इसके उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
मतदान केंद्रों का होगा निरीक्षण
मतदान दिवस पर मतदाताओं की सुविधा हेतु मतदान केंद्रों पर समस्त व्यवस्थाए चाक चौबंद रहे इसके लिए जांच का विशेष अभियान चलाया जाएगा। स्वीप प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि निर्वाचन पंजीयन एवं उपखंड अधिकारियों को स्वीप गतिविधियों के साथ मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाओ का अवलोकन करते के लिए भी विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान के माध्यम से बूथों पर मतदाताओं के लिए बैठने, पीने का पानी, छाया, रोशनी की उचित व्यवस्थाओं निरीक्षण कर रिपोर्ट ली जाएगी।
विभिन्न थीम्स पर बनाए जाएंगे बूथ
सीईओ ने बताया गया मतदान के दिन मस्कट प्रदर्शन, स्थानीय प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल, स्थापत्य कला एवं संस्कृति सहित ग्रीन सहित कई आकर्षक थीम पर आधारित मतदान केंद्र भी बनाए जाएंगे।इनके लिए चिन्हिकरण और संबंधित व्यवस्थाएं प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि मतदान के दिन प्रातः 7 से 9 बजे के मध्य वोटिंग करने वाले मतदाताओं के लिए सेल्फी प्रतियोगिता होगी। इसके लिए सेल्फी प्वाइंट स्थापित किए जाएंगे। प्रथम पांच मतदाताओं से वृक्षारोपण भी करवाया जाएगा।