लोकसभा चुनाव: मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 3 अप्रैल से

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।लोकसभा चुनाव के तहत मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण 3 से 13 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नम्रता वृष्णि ने बताया कि पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी (प्रथम) के द्वितीय प्रशिक्षण 3 से 7 अप्रैल तक राजकीय डूंगर महाविद्यालय और राजकीय विधि पीजी महाविद्यालय में होंगे। यहीं मतदान अधिकारी (द्वितीय व तृतीय) का दूसरा प्रशिक्षण 8 से 13 तक आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षणों के लिए संबंधित कार्मिकों को सूचना प्रेषित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम, पोल प्रोसेस और पोस्टल बैलेट की जानकारी के अलावा मतदान से जुड़ी सामग्री लेने और वापस जमा करवाने संबंधी जानकारी दी जाएगी। इस दौरान मतदान दलों को मशीन हेण्डसऑन ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
प्रशिक्षण के दौरान स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. वाईबी माथुर, डॉ. सुरेंद्र राठी, डॉ. शमींद्र सक्सेना, डॉ. विपिन सैनी सहित अन्य प्रशिक्षकों की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरुद्ध निर्माण सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।