आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हुई मतदाता जागरूकता गतिविधियां : गीतों और नृत्य के माध्यम से दिया मतदान का संदेश दिया

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गोष्ठियां, मतदान की शपथ, रंगोली सज्जा एवं बैनर के माध्यम से शत- प्रतिशत मतदान प्रसारित करना जैसे कार्यक्रम हुए।
ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ‘चुननी जो सरकार है मत देना अधिकार है’, ‘आन-बान और शान से, सरकार बने मतदान से’, ‘वोट अपना है अधिकार’ और ‘मेरा वोट, मेरा अधिकार’ जैसे संदेश प्रसारित किए। ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महिलाओं ने कई तरह की गतिविधियां आयोजित की और महिलाओं को शत -प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। सोमवार को नाइयों की बस्ती केड़ली, 20 एसएमडी बरसलपुर, पेथरों की ढाणी, दियातरा, दियातरा एबीसी, नोखड़ा, गि रिराजसर मोटासर, बीकमपुर, सेवड़ा एबीसी, सोलंकियों की ढाणी, भेलू , मोडिया मानसर, कक्कु और कोलायत आदि के क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महिलाओं और बच्चों ने गीत गाकर और नृत्य प्रस्तुत कर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।