पर्यवेक्षक श्री भगत ने लिया प्रशिक्षण का जायजा, कार्मिकों को गंभीरता पूर्वक कार्य करने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।राजकीय डूंगर कॉलेज के प्रताप सभागार में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए अनुपस्थित मतदाताओं द्वारा डाक मत पत्र से मतदान करवाने और होम वोटिंग के लिए नियुक्त किए गए माइक्रो आब्जर्वर, मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य ऑब्जर्वर श्री सौरभ भगत ने इसका अवलोकन किया और अधिकारियों का हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्मिक प्रशिक्षण को बेहद गंभीरता पूर्वक लें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की त्रुटि के गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को पूर्ण निष्ठा एवं निष्पक्षता के साथ अपने निर्वाचन कार्य संपादित करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर डॉ. एस. एल. राठी, डॉ. वाई. बी. माथुर, डॉ. विपिन सैनी, डॉ. समिन्द्र सक्सेना, डॉ. राजाराम, गणेश सदारंगानी एवं डॉ सुरेश वर्मा ने प्रशिक्षण प्रदान किया।