विद्यार्थियों ने लिया स्वीप गतिविधियों में हिस्सा : प्रतियोगिताओं के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान के लिए किया प्रेरित

 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को जिले के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां हुई। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों ने भाग लिया। उप जिला शिक्षा अधिकारी (शाशि)अनिल बोड़ा ने बताया कि विभाग की ओर से बीकानेर के प्रताप बस्ती, दफ्तरी चौक स्कूल, गुरु कृपा विद्यालय, हर्षो का चौक बालिका विद्यालय, एन डी मॉडर्न स्कूल, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम मुरलीधर नगर स्कूल सहित ग्रामीण अंचलों में कांटिया बास झझू, महावीर स्कूल कोलायत, राजकीय विद्यालय मढ, राजकीय विद्यालय अक्कासर, लक्की स्टार इंगलिश स्कूल खारी, आदर्श शिक्षण संस्थान बजू, नवीन आदर्श विद्या मंदिर नोखा, राजकीय विद्यालय नोखा सहित पांचू, पूगल, लूणकरणसर, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला के विभिन्न सरकारी और निजी विद्यालयों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। स्कूलों द्वारा मतदान प्रक्रिया के बारे में विद्यार्थियों को समझाया गया। लोक गीतों और नारे लगाकर रैली के रूप में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

स्वीप कार्यक्रम सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूलों में भी अब परवान पर हे मंगलवार को अनेकों अलग अलग मतदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुए।

शिक्षा विभाग के स्वीप प्रभारी अधिकारी अनिल बोड़ा ने बताया की उनकी उपस्थिति मे महारानी स्कूल में कई कार्यक्रम आयोजित हुए इस दौरान प्रिंसिपल शारदा पहाड़िया और स्वीप कार्यक्रम सहयोगी सुरेंद्र शर्मा ने कई कार्यक्रम आयोजित किए तथा शपथ ली। बोड़ा ने बच्चों और उपस्थित अभिभावकों को पूरी मतदान प्रक्रिया और पहचान पत्र की जानकारी ईवीएम प्रयोग के बारे में बताया।इसके अलावा जसूसर गेट उच्च माध्यमिक विद्यालय, सर्वोदय बस्ती विद्यालय,उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगा चिल्ड्रन, चायनान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरुकृपा स्कूल, दफ्तरी चौक स्कूल सहित शहर के अनेकों विद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम आयोजित हुए।

ग्रामीण क्षेत्रों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जामसर मे बाबूलाल मेघवाल शारीरिक शिक्षक ने मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम को कई नए आयामों के साथ करवाया तो बज्जू के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राम गोपाल शर्मा ने लगभग सभी विद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम की जानकारी दी जिसने नगरासर, रणजीतपूरा, सुन्थारो का बेरा आदि में कई कार्यक्रम आयोजित हुए।उसी तरह पांचू ब्लॉक के देशलसर,पांचू, के साथ अनेकों विद्यालयों में कार्यरत हुए।कोलायत,गजनेर,पूगल आदि में भी सरकारी विद्यालयों में मतदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित हुए।आगामी दिनों में भी लगातार स्वीप कार्यक्रम आयोजित होंगे ।