पशुपालकों को दिलाई मताधिकार प्रयोग करने की शपथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। लोकसभा आम चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया गया। संयुक्त निदेशक डॉ एस पी जोशी ने विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, इंटर्न विधार्थियो व उपस्थित पशुपालकी को शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलवाई तथा मतदाता हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डॉ राजेन्द्र स्वामी उपनिदेशक पशुधन विकास, डॉ नरेश शर्मा उपनिदेशक पॉलीक्लिनिक, डॉ शशिकान्त शर्मा, डॉ कमल व्यास, डॉ अनिल दाधीच, डॉ गजेंद्र राजपुरोहित, डॉ सुभाष जैन, डॉ इंद्रा कच्छावा, डॉ मनीष भाटी, डॉ सुनील बिश्नोई, डॉ सुनील कुमार व स्वीप प्रभारी डॉ नईमुदीन पंवार तथा अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। ब्लॉक व तहसील व उपकेंद्र स्तर पर भी स्वीप गतिविधियां आयोजित की गई । ब्लॉक वेटरीनरी हेल्थ ऑफिसर डॉ ओ पी पड़िहार के नेतृत्व में जस्सूसर गेट स्थित पशु चिकित्सालय में भी स्टाफ और पशुपालकों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई और मतदान करने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान सी विजिल एप भी डाउनलोड करवाया गया।