अधिकाधिक मतदान करवाने में शिक्षको की अहम भूमिका : राष्ट्रीयता के विषय पर विमर्श कर करे मतदान

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्र के समक्ष चुनौतियां एवं सुनहरे भविष्य की संकल्पना को समाज के समक्ष रखते हुए विभिन्न विषयों पर विमर्श के माध्यम से मतदाताओं को आधिकाधीक संख्या में मतदान करवाने के लिए प्रेरित करने में शिक्षक की अहम भूमिका है। यह बात राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के विभाग प्रचारक विनायक कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के लोकमत परिष्कार को लेकर महिला मंडल स्कूल में आयोजित बैठक में कही।
विनायक कुमार ने कहा कि राष्ट्र नवोत्थान के लिए प्रत्येक वोट का महत्व है प्रत्येक वोट से राष्ट्र की दशा एवम दिशा तय होती है इसलिए शिक्षको से आव्हान किया की लोकतंत्र के महापर्व में मतदान में सभी वर्गों की भागीदारी करवाने में अपना कर्तव्य मानकर पहल करे ।
संपर्क प्रमुख डा बृजनंदन श्रृंगी ने राष्ट्र की संस्कृति को बनाए रखने के लिए राष्ट्रीयता की भावना के साथ लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान करवाने का आव्हान शिक्षको से किया।
कार्यक्रम में प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य,जिलामंत्री नरेन्द्र कुमार, नगर मंत्री महेश छी पा,महिलामंत्री श्रीमती चन्द्र कला ने भी अपने विचार रखे।
नगरमंत्री महेश छीपा ने बताया की बैठक में नवसंवत्सर कार्यक्रम,समरसता दिवस कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा कर व्यूह रचना बनाई गई ।
बैठक में शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमे आरकेएसएमबी योजना बन्द करने, एमेसिपी हेतु acr की अनुपलब्धता पर सेवा संतोषजनक प्रमाणपत्र को मानने,विभागीय जांच के प्रकरणों के निस्तारण हेतु विशेष शिविर आयोजन करने,बकाया डीपीसी करवाकर पदोन्नति करवाने,क्रमोन्नत विद्यालय में पदो का सृजन करने, अधिशेष शिक्षको का समायोजन करवाने की मांग की गई। बैठक में मोनिका गौड़,सुमन ओझा, गोपीकिशन व्यास ने भी अपने विचार रखे।
उपस्थित अतिथियों एवम शिक्षको ने मतदान जागरूकता कर शत प्रतिशत मतदान करवाने हेतु संकल्पित होकर सामूहिक शपथ ली.