विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी के बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल के समर्थन में किसान सम्मेलन मे शिरकत कर सम्मेलन को किया सम्बोधित। भाजपा प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के लिए पुनः सांसद बनाने का किया निवेदन। मुख्यमंत्री किसान सम्मेलन से पहले मुकाम पहुंचे विश्नोई समाज की तपोभूमि मुकाम मे समाधी के दर्शन कर प्रदेश खुशहाली की कामना की। किसान सम्मेलन में किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ नोखा पुर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई के नेतृत्व में भाजपा के सभी मोर्चों ओर सभी समाज के अध्यक्षों द्वारा मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया ।
इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि भाजपा एनडीए के अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को देश की जनता पूरा करने का मन बना चुकी है।किसान सम्मेलन में पहुंचने पर फूलों की वर्षा भी की गई। भजनलाल शर्मा जिंदाबाद के नारे लगाए गए । किसान सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी के झंडो और कार्यकर्ताओं से भरा हुआ दिखा ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ,केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार सुमित गोदारा, बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, भाजपा उम्मीदवार केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, संभाग प्रभारी व किसान आयोग अध्यक्ष सी आर चौधरी, किसान नेता एवं पुर्व विधायक रिछपाल मिर्धा पुर्व बिहारीलाल विश्नोई विश्वकर्मा विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल विधायक जेठानन्द व्यास लोकसभा संयोजक सत्यप्रकाश आचार्य लोकसभा समन्वयक जुगल किशोर व्यास ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर संभाग सह प्रभारी जोगेन्दर सिंह राजपुरोहित किसान प्रदेश महामंत्री ओपी यादव किसान मोर्चा देहात जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़ किसान मोर्चा शहर चन्द्र प्रकाश जोशी देवीलाल मेघवाल आसकरण भट्टर सवाई सिंह तंवर श्याम पचारिया महेश मुण्ड देवीसिंह शेखावत दिलीप पुरी शिवराज विश्नोई लोकसभा विस्तारक महेंद्र प्रताप सिंह पाचु मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश नरेंद्र चौहान महेंद्र सचेती, रामदयाल मेघवाल, रामकुमार नायक मागुसिह पाचु सरपंच हवा देवी प्रधान कानाराम गोदारा नरेंद्र नैण पुर्व प्रधान कन्हैयालाल चौधरी रिछपाल फौजी जुगल किशोर अशोक मारू नन्दु सुथार नेमगिरी अरविंद चारण सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे.
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सभा को सम्बोधित हुए कहा कि कार्यकर्ताओं का जोश देखकर लगा रहा है कि बीकानेर लोकसभा से सांसद बनाकर राजस्थान की जनता 25 सीटो से भाजपा को विजयी बनाएगी।राजस्थान में भाजपा के 100 दिन के कार्यकाल में युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाला पेपरलीक करने जैसा घृणित कार्य करने वालों पर पर कार्यवाही करते हुए दोषियों को गिरफ्त में लिया गया है।।राजस्थान में जल जीवन मिशन से सम्बंधित ERCP योजना का सफल निदान निकालकर लागू की।। जिससे की राजस्थान की काफी आबादी की पानी की समस्या का निदान सुनिश्चित हो पाएगा । उन्होंने कहा की हमारा 100 दिन का कार्यकाल ओर इसमें किए गए कार्य ही कांग्रेस के 5 साल के कार्यों पर भारी पड़ने के लिए काफी है। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा की एक तरफ कांग्रेस पार्टी को राजस्थान की 25 लोकसभा प्रत्याशी तैयार करने के लिए ही काफी दिक्कत आ रही है और वो बात करते है भाजपा को हराने की । मुख्यमंत्री ने कहा की आज देश का मान सम्मान जिस तरीके से माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बढ़ा है उससे हर भारतीय के मन में आत्मविश्वास बढ़ा है । मोदी सरकार की जनहितैषी नीतियां आमजन के लिए वरदान साबित हुई है। चाहे वो उजव्वाला योजना हो , किसान सम्मान निधि , हर घर जल योजना , खुले में शौच मुक्त भारत , स्वच्छ भारत योजना , मुफ्त अनाज योजना , छोटे कामगारों को ऋण योजना हो ऐसी कई योजनाओं के माध्यम से हर भारतीय के जीवन में बदलाव आया है। ओर इसी कारण देश और प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है की अबकी बार 400 पार ।