पीले चावल बांट दिया मतदान का न्यौता : आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हुई मतदाता जागरूकता गतिविधियां

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गोष्ठियां, मतदान की शपथ, रंगोली एवं बैनर के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संदेश देने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा।
ग्रामीण क्षेत्रों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ‘चुननी जो सरकार है, मत देना अधिकार है’, ‘आन-बान और शान से, सरकार बने मतदान से,’ वोट अपना है अधिकार’, ‘मेरा वोट, मेरा अधिकार के जागरूकता संदेशों की गूंज सुनाई दी।
लूणकरणसर सीडीपीओ निर्मला दूबे ने बताया कि मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महिलाओं ने मतदाता जागरूकता मार्गदर्शिका बांटी। घर-घर पीले चावल बांटकर 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। मानव श्रृंखला एवं शपथ के माध्यम से मतदान के प्रति महिलाओं को प्रेरित किया। दूबे ने बताया कि मंगलवार को स्वीप के तहत क्षेत्र के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित हुई। क्षेत्र में विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महिलाओं और बच्चों ने गीत गाकर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।