मतदाता जागरूकता की मुहीम से जुड़ी सामाजिक संस्थाएं : लिया शत प्रतिशत मतदान का संकल्प

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। शत प्रतिशत मतदान की मुहीम से अब सामाजिक संस्थाएं भी जुड़ने लगी हैं। इसकी शुरुआत गुरुवार को रत्ताणी व्यासों की बगीची से हुई। जहां बीकानेर सेवा योजना, रत्ताणी व्यास पंचायत समिति एवं शहर की विभिन्न संस्थाओं के लोग जुटे और 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान करने और इसके लिए दूसरों को प्रेरित करने की शपथ ली। इस दौरान उद्योगपति राजेश चूरा, जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरि शंकर आचार्य, रत्ताणी व्यास पंचायत समिति के अध्यक्ष पं. महेंद्र व्यास, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक किशोर पारीक, पंचायत समिति के संरक्षक सुरेन्द्र व्यास, व्यास पीठासीन पं. भगवान दास व्यास, कार्यक्रम सयोजक योगेश बिस्सा, सहायक अभियंता बाबूलाल कुमावत ने शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया।
सभी वक्ताओं ने एक-एक वोट के महत्व को रेखांकित किया। बीकानेर सेवा योजना के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि मतदान अवधि तक टोलियां बनाकर घर-घर संपर्क किया जाएगा और आम मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर बीकानेर सेवा योजना के इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित, सीमा पारीक, वीणा पारीक, के सी ओझा, रामकुमार ओझा, रामलाल पवार, छोटूलाल चूरा, छगन रंगा, शिवरतन बन, गणेश पुरोहित, जुगल ओझा, गोविन्द ओझा, भावना पांडिया, कृष्णा पंडिया, तनिष पांडिया, सूर्यकान्त व्यास, राजेश बिस्सा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।