विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अखिल भारतीय फार्मेसी काउंसिल के युवा अध्यक्ष डॉ मोंटू एम पटेल के बीकानेर में दिनांक 13 अप्रैल को प्रथम बार आगमन पर बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ (रजि) और राजस्थान फार्मासिस्ट हितकारी संघ के संयुक्त तत्वाधान में एक स्वागत समारोह का आयोजन रखा गया।
स्वागत समारोह में अपने संबोधन में डॉ पटेल ने बताया कि जल्द ही PCI पेपरलेस हो जाएगी और सभी फार्मेसिस्ट रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन उपलब्ध हो जायेंगे। उन्होंने बताया की लोकसभा चुनाव के बाद Drugs And Cosmetics Act 1940 के कई प्रावधानों के आमूलचूक परिवर्तन होंगे और व्यापार को सुगमता से संचालित करने में सहायक रहेंगे।
केंद्रीय कानून मंत्री और बीकानेर के सांसद श्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि डॉ पटेल भारत के सबसे कम उम्र के अखिल भारतीय फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष बने हैं। उन्होंने बताया कि डॉ पटेल ने वायदा किया है कि आगामी सरकार में फार्मासिस्टों की सभी मांगों को पूरा करने में उनका पुरजोर प्रयत्न रहेगा। इस सभागार में अपने महाराजा गंगा सिंह जी और महामना पंडित मदन मोहन मालवीय को याद कर बीकानेर के विकास में दोनों के सहयोग को याद दिलाया।
दिल्ली से पधारे श्री वेद प्रकाश जी, राष्ट्रीय महामंत्री महामना मालवीय मिशन तथा श्री हरिशंकर जी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य महामना मालवीय मिशन ने भी बीकानेर के विकास तथा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना में पंडित मदन मोहन मालवीय और महाराजा गंगा सिंह जी के सहयोग की व्याख्या की।
बीकानेर जिला दवा विक्रेता संघ रजिस्टर्ड के मुख्य संरक्षक श्री महावीर पुरोहित ने सभी का अभिवादन किया और सभा में पधारे सभी फार्मेसी कॉलेजों के विद्यार्थी, अध्यापक आदि से अनुरोध किया की मन लगाकर अपनी पढ़ाई में करें क्योंकि श्री अर्जुन राम मेघवाल और डॉ मंटू पटेल के नेतृत्व में क्षितिज पर एक उज्जवल भविष्य की लाली दिख रही है।
राजस्थान फार्मासिस्ट हितकारी संघ के नवनिर्वाचित बीकानेर जिला अध्यक्ष श्री आलोक प्रताप सिंह ने आपने समस्त सदस्यों के साथ डॉ मोंटू पटेल का अभिवादन किया और उनके समक्ष फार्मासिस्ट व्यवसाय में आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन पेश किया।
इस अवसर पर बीकानेर के सभी फार्मेसी कॉलेज के विद्यार्थीयों , व्याख्याताओं आदि ने भाग लिया। आरआरबी फार्मेसी कॉलेज के प्रधानाचार्य दिनेश भादू, केशवानंद कॉलेज के अर्जुन राम कसानिया, मनोज सुंडा, अनिल यादव का प्रयास और सहयोग सराहनीय रहे।