सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई । बैठक में सहायक निदेशक लोक सेवाएं यक्ष चौधरी ने कहा कि सभी विभाग अपने यहां लंबित प्रकरणों का समय पर निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। पोर्टल पर दर्ज प्रकरण यदि निरस्त किया जाना है तो जवाब में कारण स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से अपने स्तर पर लॉगिन करें तथा जवाब पढ़ने के बाद ही अपलोड करवाएं। परिवादी की संतुष्टि और गुणवत्तापरक निस्तारण पर विशेष ध्यान दें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू ने अधिकारियों को प्रतिदिन प्रकरणों का रिव्यू करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रकरणों का आटोएस्केलेशन नहीं हो इसके लिए सभी स्तर पर नियमित लॉगिन हो या सुनिश्चित किया जाए। बैठक में नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारहठ ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ,पीएचईडी अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित सहित बिजली, निगम, शिक्षा, राजस्व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीसी के माध्यम से ब्लाक स्तरीय अधिकारी भी जुड़े।