वैक्सीनेशन के प्रति व विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर फैलाई जागरूकता, विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर lइंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कल्याण सेल के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग एवं कहानी/कविता प्रस्तुति प्रतियोगिता तथा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर द्वारा स्लोगन मेकिंग, शोर्ट विडियो मेकिंग, लेख-लेखन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्राचार्य डॉ जय प्रकाश भामू ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज मे वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता फैलाना था ।
एनएसएस के डॉ. प्रवीण पुरोहित ने बताया कि पोस्टर मेकिंग में वैक्सीनेशन एवं निराशा में आशा दो विकल्प रखे गए l प्रतियोगिता मे लगभग 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया l स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर की प्रभारी प्रीती नरुका ने बताया कि प्रतियोगिताओं में 31 स्लोगन प्राप्त हुए, जिनमें प्रथम स्थान पर एस एल ओ, दिल्ली की ईशा मल्होत्रा, द्वितीय स्थान पर जैन पब्लिक स्कूल बीकानेर की देवांशी गोयल और तृतीय स्थान पर इसीबी के अंकुर रहे l लघु वीडियो में एम.आई.टी. पूने के हर्ष पूनिया तथा अंकुर, प्रथम वर्ष, इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के विडियो चुने गये और 25 आर्टिकल प्राप्त हुए तथा आर्टिकल राइटिंग में प्रथम स्थान पर जैन पब्लिक स्कूल के विवेक सेठिया व द्वितिय स्थान पर अरुण चौधरी ईसीबी से रहे l
रा.से.यो. इकाई के छात्र सचिव निहाल मेनारिया ने परिणाम घोषित करते हुए बताया कि पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के वैक्सीनेशन विषय मे प्रथम स्थान अमीशा गोदारा, द्वितीय स्थान वैभवी बराल एवं कोयल चौधरी, तृतीय स्थान पिंकी राव एवं शुभम ने प्राप्त किया l पोस्टर मेकिंग के निराशा में आशा विषय मे प्रथम स्थान युक्ता झा एवं द्वितीय स्थान सोनू पेंसिया ने प्राप्त किया। कहानी/कविता प्रस्तुति प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कपिल मेनारिया , द्वितीय स्थान पंकज कुमार स्वामी , तृतीय स्थान आदित्य सैन एवं देवी पारीक ने प्राप्त किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेंद्र भादू ने किया l