वक्ताओं ने कहा, ‘बीकानेर कला, साहित्य, सांस्कृतिक वैभव व परम्पराओं को निभाने वाला शहर’
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर नगर के 537वें स्थापना दिवस का मुख्य समारोह गुरुवार को राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया गया। जिला प्रशासन और राव बीकाजी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू और बॉलीवुड गायक राजा हसन बतौर अतिथि मौजूद रहे।
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने शहर वासियों को नगर स्थापना दिवस की शुभकामनाए देते हुए कहा कि बीकानेर के निवासी परम्पराओं को जीवित रखने एवं एतिहासिक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हमेशा से तत्पर रहे हैं। इनका संरक्षण करने से आने वाली पीढ़ी हमारे वैभवशाली इतिहास से रूबरू हो सकेगी।
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि बीकानेर कला, साहित्य, सांस्कृतिक वैभव व परम्पराओं को निभाने वाला शहर है। बीकानेर की सांस्कृतिक विरासत, प्राचीन स्मारकों, साहित्य, दर्शन, विभिन्न कार्यक्रमों, कला-प्रदर्शनों, मेलों, त्यौहारों, व्यंजनों एवं हस्तकला के बारे बताते हुए कहा कि इन सभी की वजह से नगर वैभव एवं परम्पराएं समृद्ध हैं। उन्होंने नगर स्थापना दिवस पर आमजन को बधाई देते हुए कहा कि पतंगबाजी के लिए चाइनीज़ मांझे का उपयोग ना करने का आह्वान किया। अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) उम्मेद सिंह रतनू ने भी विचार रखे। इससे पहले राव बीकाजी संस्थान के अध्यक्ष डॉ. गिरिजा शंकर शर्मा ने स्वागत उद्बोधन दिया। महामंत्री विद्या सागर आचार्य ने आभार जताया।
कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया। उन्होंने बीकानेर की कला, संस्कृति, इतिहास और यहां के तीज-त्योहारों की जानकारी दी। राजा हसन ने वहां मौजूद लोगों की मांग पर राजस्थानी गीत गुनगुनाया।
इस अवसर पर आत्मा राम भाटी, डॉ. पवन दाधीच, इरशाद अजीज, अजीज भुट्टा, डॉ. फारूक अहमद, कर्नल हेमसिंह शेखावत, राम लाल सोलंकी, राजेंद्र जोशी, राजा राम स्वर्णकार, राम सहाय हर्ष, ललित छंगाणी, गौरी शंकर सोनी, वरिष्ठ साहित्यकार मधु आचार्य आशावादी, प्रेम नारायण व्यास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
18 विभूतियों का हुआ सम्मान
राव बीकाजी संस्थान की ओर बीकानेर नगर स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाली बीकानेर की 18 विभूतियों को अवार्ड प्रदान किए गए।
संस्थान के सचिव श्री नरेन्द्र सिंह स्याणी ने बताया कि इस वर्ष बीकानेर के गौरव को बढ़ाने वाली आईएएस परीक्षा में चयनित खुशहाली सोलंकी को श्री करणी माता अवार्ड सम्मानित किया गया। गायक श्री राजा हसन को राव बीकाजी अवार्ड, शिक्षाविद् एवं मोटिवेशनल स्पीकर श्री किशोर सर को बीकाणा अवार्ड, वरिष्ठ पत्रकार श्री धीरेन्द्र आचार्य को महाराजा राय सिंह अवार्ड, वरिष्ठ रंगकर्मी श्री अशोक जोशी को अज़ीज़ आज़ाद स्मृति अवार्ड, वरिष्ठ संगीतज्ञ श्री ज्ञानेश्वर सोनी को महाराजा अनूप सिंह अवार्ड, शतरंज खेल प्रशिक्षक श्री हर्षवर्धन हर्ष को महाराजा करणी सिंह अवार्ड, हिंदी, उर्दू व राजस्थानी के साहित्यकार श्री गुलाम मोहियुद्दीन माहिर को प.विद्याधर शास्त्री अवार्ड, श्री संजय आचार्य ‘वरूण‘ को जनकवि बुलाकीदास बावरा अवार्ड, डाॅ. सीमा भाटी को राजमाता सुशीला कुमारी स्मृति अवार्ड, श्री निर्मल कुमार शर्मा का राव बीदा जी अवार्ड, श्री मनीष कुमार जोशी को बीकाणा अवार्ड प्रदान किए गए। इनके साथ ही संस्कृतिकर्मी श्रीमती ज्योति स्वामी को देश दीवान राव दुले सिंह बीदावत अवार्ड, साफा विशेषज्ञ श्री कृष्ण चन्द्र पुरोहित को बीकाणा अवार्ड, राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त पतंगबाज श्री ओम सिंह को राव बेलोजी पड़िहार अवार्ड, आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ. सुधांशु व्यास को पीर गोविन्द दास अवार्ड व अन्तर्राष्ट्रीय बीयर्ड अवार्डी श्री चन्द्र प्रकाश व्यास को अमर कीर्ति अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस वर्ष उत्कृष्ट सामाजिक सेवा करने वाली संस्था खुदाई खिदमतगार कमेटी को संस्थागत सम्मान महाराजा गंगा सिंह अवार्ड प्रदान किया। इसके साथ ही राय सिंह जी ट्रस्ट द्वारा मुख्य समारोह में बीकाजी प्रतिमा पूजन व महाराज शाही बैण्ड की प्रस्तुति दी गई। साथ ही गत दिनों विभिन्न चौराहों और सर्किल पर मंडला रंगोली सजाने वाले युवा प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया।
मनीषा आर्य सोनी ने बीकानेर पर आधारित गीतों की प्रभावी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम संयोजक अभिषेक आचार्य ने चार दिवसीय समारोह के बारे में बताया।
सहायक जनसंपर्क अधिकारी भाटी सहित 40 से अधिक युवा प्रतिभाएं सम्मानित
मुख्य समारोह में सहायक जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी सहित 40 से अधिक युवा प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। इस दौरान चार दिवसीय समारोह में भागीदारी निभाने वाले कलाकारों और प्रतिभागियों के का सम्मान किया गया। इससे पहले संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर सहित सभी अतिथियों ने राव बीकाजी की पूजा अर्चना की। महाराजा राय सिंह ट्रस्ट के बैंड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी। मोदी डेयरी द्वारा लस्सी और छाछ का निःशुल्क वितरण किया गया।