बेजुबान जानवरों और पक्षियों के लिए ग्रामीण स्कूलों में कुंडे किए वितरित 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हिम्मतासर में प्रधानाध्यपाक अशोक कुमार तंवर की अध्यक्षता और शाला स्टॉफ एवं वॉटर फॉर वोइसलेस एन.जी.ओ. संस्था के प्रतिनिधि गुलनाज बानो, शाला के अध्यापक शमशाद कादरी की उपस्थिति में ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा, बेजुबान और निरीह पशु-पक्षियों की स्वच्छ पेयजल से प्यास बुझाने हेतु निःशुल्क सीमेण्ट की कुण्डियां विद्यालय के विद्यार्थियों और ग्राम्यजनों व आंगनबाड़ी के कार्यकर्ताओं को वितरण किया गया। शाला स्टॉफ की ओर से  श्यामसुन्दर छींपा,  देवेन्द्र गहलोत,  बसन्त गिरी, श्रीमती ज्योतिप्रभा सोलंकी, श्रीमती साजिदा जोईया, श्रीमती सरिता शर्मा, श्री भुवनेश खत्री द्वारा सीमेण्ट कुण्डियों के वितरण में सहयोग किया गया ।
इससे पूर्व वॉटर फॉर वोईसलेस (WFV) संस्था बैंगलोर की ओर से देश के प्रमुख शहरों यथा बैंगलोर, मुम्बई, हैदराबाद, जगर, गोवा, बीकानेर आदि व ग्रामीण
इलाकों में लगभग 80,000 से ज्यादा सीमेण्ट कुंडियों का वितरण किया जा चुका है।
संस्था प्रधान, समस्त शाला स्टॉफ एवं विद्यार्थियों की ओर से वॉटर फॉर वोईसलेस (WFV) संस्था बैंगलोर के प्रति आभार प्रदर्शित करते हुए हृदय से साधुवाद ज्ञापित किया गया ।