राजस्थान की बेटी युनाइटेड किंगडम में बनी प्रोफेसर : बीकानेर की दोहिती हैं डॉ. नम्रता 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर. राजस्थान की बेटी डॉ. नम्रता युनाईटेड किंगडम के लिवरपुल शहर के विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य करवाएंगी।

डॉ. नम्रता का लिवरपुल हॉप यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर पद पर चयन हुआ है, जिन्होंने बुधवार को कार्यग्रहण कर लिया। डॉॅ. नम्रता श्रीनाथजी की पावन भूमि उदयपुर के नाथद्वारा की बेटी है। डॉक्टर नम्रता कर्नल आनंद किशोर चौधरी की पुत्री हैं। बीकानेर से भी डॉक्टर नम्रता का गहरा नाता है, वें पूर्व मंत्री भीमसेन चौधरी की दोहिती तथा पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की भानजी है। उनके चयन पर बीकानेर जिले के समाजसेवी व गणमान्य जनों ने शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि डॉक्टर नम्रता ने शिक्षा के क्षेत्र में विश्व स्तर पर अपनी मातृभूमि का नाम रोशन किया है।