विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय मुरलीधर व्यास कॉलोनी बीकानेर के होनहार विद्यार्थी श्री नारायण व्यास ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 92.50% हासिल किए हैं।
श्रीनारायण व्यास ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। व्यास ने बताया कि उनका सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बनने का है और वे अपना आदर्श पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम को मानते हैं। श्रीनारायण के पिता श्रीनरसिंह दास व्यास नागौर में जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष है।