निबंध व निर्णय लेखन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां भिजवाने की अंतिम तिथि 21जून तक बढ़ाई

File Photo : Sh.Rajeshwar Singh,

विनय एक्सप्रेस समाचार, अजमेर। राजस्व मण्डल अध्यक्ष श्री राजेश्वर सिंह के निर्देशानुसार राजस्व न्यायालयों की कार्यप्रणाली में सुधार एवं नवाचार के क्रम में राज्य स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता एवम राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्णय लेखन प्रतियोगिता के तहत प्रविष्टियां अब 21जून तक राजस्व मंडल को भिजवाई जा सकेगी। पूर्व में प्रविष्टि भिजवाने की अन्तिम तिथि: 05 जून निर्धारित की गई थी।
वर्ष 2023-24 के तहत आयोजित होने वाली निर्णय लेखन प्रतियोगिता में राज्य स्तर, संभाग स्तर एवं जिला स्तर से समस्त राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों से दिनांक 01.04.2023 से 31.03.2024 तक की अवधि में पारित सर्वश्रेष्ठ एक-एक निर्णय का चयन कर मंडल को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। सर्वश्रेष्ठ निर्णय के लिए इन तीनों स्तर के अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा।

इसी प्रकार राजस्व प्रकरणों में निर्णय लेखन के आधारभूत तत्व” (Revenue Cases: Basic Elements of Decision Writing) विषयक राज्य स्तरीय निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में राजस्थान राज्य के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी, राजस्व अधिकारी व कर्मचारी, अधिवक्ता एवं आम नागरिक श्रेणी में हिस्सा ले सकते हैं। हिन्दी अथवा अंग्रेजी में भेजे जाने वाले निबंध के लिये अधिकतम शब्द सीमा एक हजार निर्धारित की गई है। मूल निबंध रचना राजस्व मंडल को ई-मेल आईडी bor-rj@nic.in अथवा निबंधक, राजस्व मंडल अजमेर के पते पर भिजवायी जा सकेगी।
इन पांचों श्रेणियों के तहत मंडल को प्राप्त निबंधों की श्रेष्ठता के आधार पर राजस्व मंडल स्तर पर गठित समिति के स्तर से समीक्षा की जाकर प्रत्येक श्रेणी में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को राजस्व मंडल की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।