विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। श्री लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल द्वारा लगातार 37 वर्ष लक्ष्मीनाथ मंदिर प्रांगण के मुख्य द्वार के आगे शीतल जल, मिल्क रोज शरबत, ऑरेंज शरबत, गुलाब का शरबत और लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य द्वार के आगे से टेंट लगाकर छांव की गई गर्मी से बचाव के लिए कुलर भी लगाए गए। लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल इस बार 37 वर्ष हरि भक्तों की सेवा की लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल के अध्यक्ष राजेश छंगाणी ने बताया कि संस्था से जुड़े सभी भामाशाह और कार्यकर्ताओं का आभार जताया.
संस्था में भामाशाहों द्वारा आगे बढ़ चढ़कर सहयोग करने और कार्यकर्ताओं की कठोर परिश्रम से 37 वे वर्ष में सेवा सफल हुई पंडित राजेंद्र जी किराडू राजेश चुरा, भाजपा नेता जेपी व्यास दुर्गा शंकर जी व्यास सुनील जी पुरोहित महावीर रांका, मोहन सुराणा मनीष सोनी राजकुमार किराडू सहित अनेक लोगों का आभार व्यक्त किया मेले में लाइट पानी और पुलिस प्रशासन की सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा की वही कार्यकर्ताओं में युवा टीम के अध्यक्ष मनीष छंगाणी नारायण दास छंगाणी सहित यश छंगाणी भेरूरत्न( लालूड़ी छंगाणी) सहित पूरी युवा टीम का आभार जताया.
वहीं संस्था के पूर्व अध्यक्ष मन्नू अग्रवाल शंकर भोजक लखपत जी , बाबूलाल जी प्रमोद कुमार, किरण बणिया, किशन सेन अशोक गौड़ जितेंद्र गॉड भेरू रतन ओझा गिरिराज भादाणी जग्गू सेवग,मनीष ( जीतू छंगाणी) हनुमान तंवर, सहित पूरी टीम ने एकजुट होकर कार्य किया, संस्था द्वारा कार्यकर्ताओं का सम्मान और भामाशाहों का भी सम्मान किया गया नोट विशेष इस बार लक्ष्मीनाथ नवयुवक मंडल ने नवाचार करते हुए महिला टीम का गठन किया महिला टीम में शांति देवी छंगाणी को अध्यक्ष बनाया गया और पूरी टीम ने सहयोग किया और लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक महिलाओं ने लोगों की शरबत पानी पिलाकर सेवा की